नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी और उनके तीन महीने के बेटे की मौत हो गई। जबकि युवक की साली और उसकी बुआ की हालत गंभीर है। सभी लोग आगरा में शादी से लौटकर दिल्ली आ रहे थे। हादसा सेक्टर-160 के पास हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
नई दिल्ली के मोती नगर में कार्तिक (25) रहते थे। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी शिवानी (23), साली शीतल शर्मा (18), बुआ सुमन गुप्ता और 3 महीने के बेटे के साथ आगरा में शादी में गए थे। देर रात शादी से वापस दिल्ली के लिए निकले थे। आज यानी शनिवार सुबह 5 बजे सभी नोएडा पहुंचे। सेक्टर-160 के पास कार अचानक से डिस्बैलेंस हो गई और पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों का इलाज किया जा रहा है।
यह नहीं पढ़े : रचित चौहान हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश जाने, कितने हुए गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्तिक गुप्ता और उनकी साली शीतल शर्मा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान कार्तिक की मौत हो गई। जबकि साली का इलाज चल रहा है। उधर, सुमन गुप्ता और कार्तिक के 3 माह के बच्चे को फेलिक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां 3 माह के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, सुमन का इलाज चल रहा है।वहीं, कार्तिक की पत्नी शिवानी को जेपी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई। पंचायत नामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आशंका है कि ड्राइवर को नींद की झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ है।
यह नहीं पढ़े: Ghaziabad:न कर्फ्यू न दंगा, यूपी में है सब चंगा: योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।