आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत

फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। आज यानी शुक्रवार दोपहर सियाज कार और सफारी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में सियाज कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि सफारी कार में सवार 6 लोग घायल हैं। चालक को झपकी आने की वजह से सियाज बेकाबू होकर दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रही सफारी से जा टकराई।

यह भी पढ़े : Noida: इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर दुष्कर्म और अब जेल, जाने पूरा मामला

 

ये सड़क हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 41.300 के पास हुआ। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मौके पर ैैच् सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है।टक्कर इतनी तेज थी कि सियाज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर हाईवे से सियाज कार को हटवाया। इसमें सवार चारों सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में मरने वालों के नाम राजेश कुमार पाण्डेय, पत्नी रीमा पाण्डेय और इनका बेटा दीपक पाण्डेय है। ये परिवार नोएडा का रहने वाला था। मरने वालों में ड्राइवर विनय यादव भी शामिल है। विनय मैनपुरी का रहने वाला था।वहीं सफारी में सवार लोग लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे।

मृतको की हुई पहचान
सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। सफारी सवार प्रशांत एक शुगर मिल के मैनेजर हैं। घायलों की पहचान प्रशान्त तिवारी (48), पत्नी ममता तिवारी (43), बेटी महक (20), बेटा प्रशस्त्र (8) और चालक दीपक और विनोद पांडेय रूप में हुई है।

यहां से शेयर करें