नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने गांवों की दशा सुधारने में अहम भूमिका निभाने वाले ओएसडी इंदु प्रकाश को सम्मानित किया है। संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के इंदु प्रकाश से मिला जहां उन्होंने नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था द्वारा उठाये गए मुद्दों को पूरा करवाने हेतु नोवरा सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों और उनके नजदीक पड़ने वाले सेक्टरों में संस्था द्वारा कई बार ओपन जिम और पार्कों को बनाने या पुनर्निर्माण की मांग करती रही है। ऐसे में हॉर्टिकल्चर की कमान जब तक इंदु प्रकाश के पास रही कई गाँवों में पार्कों का जीर्णोद्धार हुआ। कई जगह ओपन ग्रामीण इलाकों में ओपन जिम भी इन्होने ही संस्था की मांग पर बनवाये। सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने वाले इंदु प्रकाश के पास समस्याओं को पहुँचाना बेहद आसान है। स्वच्छ नोएडा और सार्वजानिक शौचालयों के बढ़ते जाल में भी इनका बेहद जरूरी योगदान रहा।