ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सोमवार को जनसुनवाई में नगर निगम, जीडीए, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत और राजस्व विभाग समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को बारीकि से सुना।
डीएम ने कहा कि जनसेवा में तटस्थता, ईमानदारी और संवेदनशीलता अनिवार्य है। दायित्व निर्वहन करते समय अहंकार नहीं आना चाहिए। उन्होंने प्रार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए।
चिरंजीव विहार में मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाने का विरोध करते हुए शिकायत की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नियम विरुद्ध कार्य तत्काल रोका जाए। मोरटी निवासी वृद्ध की भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की शिकायत पर एसडीएम को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश। मोदीनगर निवासी की बिजली बिल में गड़बड़ी और ट्रांसफॉर्मर लगाने से जुड़े विवाद पर विद्युत विभाग से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मांगी गई।
जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक बुलाकर कार्यप्रणाली सुधार के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, आईएएस प्रशिक्षु अयान जैन और एसीएम राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
ghaziabad news

