नोएडा । पुलिस को लोग न जाने क्या क्या कहते है लेकिन आखिर में पुलिस ही है जो मदद के लिए आगे आती है। माला खोई वस्तु की तलाश को हो या फिर अपराध होने पर उसे सुलझाने का। पुलिा ही काम करती नजर आती है। इस बार पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गोल्ड व डायमंड के ब्रेसलेट को खोज कर पीड़ित को लौटा दिया।
थाना प्रभारी सेक्टर 20 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतीक निवासी लॉरियल सेक्टर 120 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने पुलिस चैकी डीएलएफ को सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ डीएलएफ मॉल आए थे। मॉल में उसकी पत्नी के हाथ से ढ़ाई लाख का गोल्ड और डायमंड का ब्रेसलेट निकल कर गिर गया है। काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिला है। पीड़ित की शिकायत पर चैकी की टीम ने डीएलएफ मॉल के कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से खोये हुए ब्रेसलेट को तलाश कर शिकायतकर्ता को लौटा दिया। एसीपी रजनीश वर्मा ने डीएलएफ चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र व उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया है।