मानव जीवन में होम्योपैथ चिकित्सा बड़ी कारगर: डॉ. पंकज

विश्व होम्योपैथिक दिवस :जीएचपीएमए ने केक काटकर मनाया डॉक्टर हैनीमैन का जन्म दिन
ghaziabad news  गाजियाबाद होम्योपैथिक प्रैक्टिशनर्स मेडिकल एसोसिएशन (जीएचपीएमए) ने विश्व होम्योपैथिक दिवस -2025 पर भव्य आयोजन किया यह दिन होम्योपैथी के जनक महान जर्मन चिकित्सक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैम्युल हैनिमैन की 270 वीं जयंती के उपलक्ष्य में समर्पित है। इस अवसर पर गाजिÞयाबाद होम्योपैथिक प्रैक्टिशनर्स मेडिकल एसोसिएशन द्वारा चौधरी भवन, कविनगर में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें गाजिÞयाबाद और आस-पास से अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों, छात्रों और होम्योपैथी प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. पंकज त्यागी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी , गाजिÞयाबाद रहे। डॉक्टर हैनीमैन के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटा गया। उन्होंने मंच से सभी चिकित्सकों को पंजीकरण कराने की उपयोगिता समझाई और होम्योपैथी के संगठित विकास की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस आयोजन के दौरान जीएचपीएमए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी (2025-2027) की औपचारिक घोषणाकी। जिसमें अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा,महासचिव – डॉ. तमन्ना कसाना,कोषाध्यक्ष डॉ. रैना सचान को बनाया गया। और पूर्व अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता, पूर्व महासचिव डॉ. मनीष शर्मा और पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. दीपांकर गुप्ता द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया।
ये डॉक्टर्स और पदाधिकारी रहे मौजूद
डॉ. एम. आर. गोयल, डॉ राजीव सोलंकी डॉ जगदीश त्यागी डॉ विपुल गोयल, डॉक्टर अनिल राघव, डॉक्टर राकेश गर्ग, डॉक्टर सुनील भटनागर , डॉ. महेश शर्मा, डॉ. ऋतु सचदेवा, डॉ. प्रवीण साहनी, डॉ. संजीव गर्ग, डॉ. नीरज रस्तोगी, डॉ. रीनू, डॉ. आकृति त्यागी, डॉ. सिद्धांत शर्मा , डॉक्टर सीएम शर्मा डॉक्टर कनिका त्यागी डॉक्टर विभोर गुप्ता डॉ शरद टोंक डॉ मंजू रानी मलिक डॉक्टर अमित मित्तल , डॉक्टर अरुण अरोरा आदि प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे ।

यहां से शेयर करें