Holi News:होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के बीच खबरें आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी उम्र के कारण पीएम पद छोड़कर यूपी के सीएम योगी को अपनी कुर्सी पर बैठा देंगे। कहा ये भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी रिटायरमेंट लेकर इस कार्य को करेंगे। इस खबर के बाद बदमाशों में खुशी है कि योगी प्रदेश छोड़ कर केन्द्र में जाएंगे तो उन्हें बुलडोजर से मुक्ति मिल जाएंगी। हो सकता है कि योगी अपनी कुर्सी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बैठा दे।
यह भी पढ़े:Delhi News:होली नहीं मनाएंगे सीएम केजरीवाल, दिनभर करेंगे ध्यान
Holi News:अखिलेश जी की दोस्ती ज्यादातर उन लोगों से है जिनके घर व अन्य प्रोपर्टी पर बुलडोजर चल रहा है। जैसे ही अखिलेश सीएम की कुर्सी पर विराजमान होगे तो बुलडोजर के स्थान पर साइकिल चलेगी। हो सकता है कि इन सब लोगों को एक एक साइकिल गिफट कर दी जाएं। इस सरकार में अखिलेश की बुआ यानी सुश्री मायावती को भी उप मुख्यमंत्री या दलितों के उत्थान करने का एक बार फिर मौका मिल सकता है।
बुआ और बबुआ के बीच तालमेल बनाने को योगी जी ने एड़ी चैटी का जोर लगा दिया है। जब वो नाकाम होंगे तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलाया जाएंगा। ताकि वो दोनों को सिखा सकें कि बार बार कैसे पलटा जाता है। वैसे तो नीतीश की इमेज ऐसी हो चुकी है कि उन्हें पलटाना मुश्किल ही नही न मुकिन है। बरहाल राजनीति में सबकुछ चलता रहेगा। अब बुरा ना मानो हालीे है।