shikohabad news : रेवेन्यू बार एसोसिएशन शिकोहाबाद द्वारा तहसील सभागार स्थित बार के कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया , जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये । वक्ताओं ने कहा कि होली का त्योहार हम सब लोगों को एक दूसरे से बुराइयां दूर कर आपसी मेलजोल को बढ़ावा देने का पर्व है । इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव , सचिव उम्मेद सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण कुमार यादव एडवोकेट , अनुराग यादव, संजय यादव, रामकिशोर लोधी, देवेंद्र सिंह , नरेंद्र प्रताप सिंह आदि अनेक अधिवक्तागण मौजूद थे ।