पत्रकारों को नसहीयत के साथ मना होली मिलनः सांसद ने साधे एक तीर से दो निशाने, डीएम ने कहा पेशा अच्छा लेकिन ईमानदारी जरुरी

Greater Noida Press Club: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होली मिलन की धूम है। अलग अलग संस्थाएं होली के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में आज ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की और से होली मिलन का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के नामचीन लोगों ने शिरकात की लेकिन सांसद डा महेश शर्मा और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के भषणों मे नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर की गिरफ्तारी का असर देखने को मिला।

डीएम मनीष वर्मा बोले

ठस कार्यक्रम में डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता अच्छा पेशा है लेकिन कुछ लोगों की वजह से संदेह के घेरे में है हालांकि पत्रकारों की वजह से ही प्रशासन को काफी मदद मिलती है। पत्रकार हर गली व गांवों में रहकर काम करता हैं। हमारे सरकारी लोग जो बातें अफसरों से छुपाते है, उन सभी को एक पत्रकार ही उजागर करते है। शासन और प्रशासन को चलाने में हमें पत्रकार काफी सक्रिय करते है। सरकार की नीतियों और उनकी योजनाओं को जन जन तक पहुंचानग में प्रेस का अहम रोल है। किसी को न्याय दिलने में भी एक पत्रकार की अहम भूमिका हो सकती है। बस एक बात याद रखनी जरुरी है कि जो लोग इस पेशे से जुड़े है वो ईमानदरी बनाए रखे।

डा महेश शर्मा बोले

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डा महेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने अपने भाषण में पत्रकारों को नसहीयत देते हुए कहा कि यदि कोई नेता आपने आप को पत्रकार से ज्यादा जानकार समझे और पब्लिक से ज्यादा समझदार तो मान लिजिए की वो मूर्ख है। डा महेश शर्मा ने आगे नोएडा से लखनउ का उदहारण दिया और कहा कि रास्ते में क्या हो जाए कुछ नही पता। डा महेश शर्मा ने कहा कि यदि कोई डाक्टर गलत हरकतों में लिप्त होता है तो पूरी डाक्टर बिरादरी शर्मिदा होती है और उन पर लोगों का भरोसा भी कम हो जाता है। उन इशारा नोएडा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर की और था। उन्होंने अपने भाषण में स्क्रेप का भी जिक्र किया लेकिन प्लास्टिक पर आकर उन्होंने बात को घुमा दिया। डा महेश शर्मा ने कहा कि कोई व्यक्ति में आमत्रण कार्ड प्लास्टिक में देता है तो मै उसके यहां नही जाता। इतना ही नही उनको बोल देता हूं कि मुझे बुलाना है तो बिना प्लास्व्कि के कार्ड देने होगा।

सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी के भाषण पर

सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने पत्रकारिकता पर बहुत अच्छा भाषण दिया। उन्होंने आज की मीडया खासतौर से उनको जो एक पक्षीय खबर दिखते है। उन्होंने ऐसे पत्रकारों पर टिप्पणी की। जब वो आगे बोलने लगे तो यहां कहा गया कि ये होली मिलन का कार्यक्रम है।


ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदेश भाटी, पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल, रविन्द्र जयंत, कपिल शर्मा, राजेन्द्र भाटी, तरूण भड़ाना, रोहित प्रियर्दशन, कृष्ण कुमार, अमित, विनोद शर्मा भाजपा नेता हरीश चंन्द्र भाटी, सतेन्द्र नागर, सतेन्द्र आवाना, विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, सपा नेता महेन्द्र नागर, फकीरचंद नागर, समाजसेवी हरेन्द्र नागर, अचर्ना प्रजापति समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

यहां से शेयर करें