पत्रकारों ने आपसी सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
ghaziabad news पत्रकारों ने शनिवार को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीसीपी राजेश सिंह, एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना, डीसीपी निमिष पाटिल, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। होली मिलन समारोह ने कवियों ने एक से बढ़कर एक काव्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी को होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी एकता व सोहार्द का पर्व है और हमें आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश देता है। हमारे देश के जितने भी पर्व हैं, वे सभी हमारी आपसी एकता, भाई-चारे व सौहार्द को मजबूत करते हैं। हमारे भारत की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करते हैं और आपस में मिल-जुलकर रहने की भावना का भी विकास होता है। इसलिए हमें होली के संदेश को अपने जीवन में उतारते हुए इस पर्व को आपस में मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
ghaziabad news
दीपाली जैन ने अपने पाठ में कहा कि ‘जिया’ मुंह पर सिल्वर पेंट लगाकर घूमें आशिक गली- गली चढ़ा के देशी ठर्रा देखो, झूम आशिक गली गली सोच रहे हैं। किसी हसीना को जी भर कर रंग डालें, किसी की ठंडाई में चोरी से चुपके से भंग डालें, दिल में जितने भी अरमान है सारे पूरे कर लेंगे, मिल जाए कोई गांव की गोरी बाहों में हम भर लेंगे।
भुला के गम सभी दिल के करें बस प्यार होली में…
उषा श्रीवास्तव उषाराज ने कहा कि भुला के गम सभी दिल के करें बस प्यार होली में रहेंगे, साथ मिलजुल कर सभी परिवार होली में, सभी रिश्ते सभी नातों में दिल का बैर बह जाए, चले पिचकारियों से प्रेम की रसधार होली में।
मुस्कान शर्मा माधुरी ने अपने काव्य में कहा कि रंग बिरंगे हुरियारों की टोली अच्छी लगती है, केसर,चंदन,महका टेसू ,रोली अच्छी लगती है। तन्हाई के मौसम में तो सब कुछ लगता है सूना, अपनों का हो साथ अगर तो होली अच्छी लगती है।
-रंग पे रंग लगे इतने कि हर पल रंगीन हो गई होली…
कवि डॉ.आरपी शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से काव्य करते हुए कहा कि रंग पे रंग लगे इतने कि हर पल रंगीन हो गई, होली देवर रंग लगाने जो पहुंचे संग भौजी भैया के होली, बिटिया जो रंग लगाई बाबुल के धन ही धन्य ये हो गई होली, छुए चरण जब माता-पिता के हर दुख हर ले गई ये होली।
ghaziabad news