Noida News: आज यानी बुधवार को थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत एक वीडियों वायरल हुआ था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक गाड़ी से बाहर टॉय पिस्टल यानी नकली पिस्टल लहराता दिखाई दे रहा था। इस पिस्टल को असली सोचकर पुलिस इन तक जा पहुंची। थाना फेस-1 पुलिस ने दोनों युवक की पहचान अंश पुत्र जसविन्दर निवासी सेक्टर-12 नोएडा के रूप में हुई है। जबकि पुलिस द्वारा वीडियों में दिख रही टॉय पिस्टल सहित उपरोक्त युवक व उसके साथी रितिक पुत्र अनिल कुमार निवासी सेक्टर-134 नोएडा को भी गिरफ्तार किया है।
शौक ने पहुचाया जेल
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि युवक शौक में पिस्टल लहरा रहा था। सबसे पहले पुलिस ने इन युवकों से गहनता से पूछताछ की। उसके बाद नकली पिस्टल की बात सामने आई।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट आयोग्य करार, अब बिगड़ी तबियत