ghaziabad news थाना कविनगर पुलिस ने रविवार को अपराध और अपराधियों पर नकेल कसते हुए गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 की धारा 2/3 के तहत बदमाश नीरज कौशिक को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है।
बदमाश नीरज कौशिक पुत्र प्रेम प्रकाश, निवासी एच-02, गोविंदपुरम, थाना कविनगर के खिलाफ गाजियाबाद कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जनपद की सीमा से बाहर निकालने का आदेश जारी किया थ। पुलिस ने रविवार को आदेश की तामील कराई और बदमाश को गाजियाबाद की सीमा से बाहर दिया। पुलिस ने बदमाश के घर ढोल-नगाड़ों से मुनादी कर जनता को सतर्क किया और घोषणा की गई कि यदि यह व्यक्ति 6 माह की अवधि में जिले की सीमा में प्रवेश करता है या अपने घर पर पाया जाता है, तो तत्काल थाना कविनगर को सूचित करें।
ghaziabad news

