1 min read
हत्या में वांछित इनामियां हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
Jasrana / Firozabad news : थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा खेरिया अहमद तिराहे से दिनौली गोरवा जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गयी, जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की पहचान हरिकांत पुत्र मुकेश के रुप में हुई है । अभियुक्त हरिकांत के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस व 01 सफेद अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । साथ ही अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है है ।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन तथा उनके पर्यवेक्षण में जसराना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 25 दिन पूर्व एक व्यक्ति की हत्या में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 08 जनवरी को एक महिला ने अपनी पुत्रवधु प्रीती उसके प्रेमी सुरदीप तथा अन्य तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 06 जनवरी की रात्रि में अपने बेटे सोनू यादव की गला घोंटकर हत्या करने तथा शव को पंखे से लटका देनें के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता प्रीती को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना जसराना पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 15 हजार रुपये के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त हरिकांत उर्फ टिंकू उर्फ रिंकू पुत्र मुकेश उर्फ मुन्नेश निवासी ग्राम नौकटा शिवनगर थाना शिकोहाबाद को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है ।
ये है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र , क्राइम इंस्पेक्टर मदनलाल, एसआई सोमिल राठी, सहदेव, रोहित कुंडू, सचिन ।