1.73 लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक निवेश: रेलमंत्री

महाराष्ट्र में रेलवे ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव की ओर कदम
new delhi news   मुंबई मेंआयोजित बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर तकनीक, बेहतर ट्रेनेंह्व विषय पर संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में रेलवे बुनियादी ढांचे में चल रहे परिवर्तनकारी कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उपनगरीय रेलवे से लेकर दूरदराज इलाकों की परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
वैष्णव ने बताया कि मुंबई उपनगरीय रेल सेवा को विश्वस्तरीय बनाने हेतु 17,000 करोड़ रुपए की लागत से 300 किमी नई रेलवे लाइनें बिछाई जा रही हैं। इससे भीड़भाड़ में कमी और सेवा की आवृत्ति में वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कवच 5.0 नामक नई स्वदेशी सिग्नलिंग प्रणाली की भी घोषणा की, जिससे ट्रेनों के बीच की दूरी घटेगी और सुरक्षा बढ़ेगी।
साथ ही, मुंबईकरों के लिए जल्द ही 238 नए वातानुकूलित उपनगरीय रेक शुरू किए जाएंगे, जिन्हें विशेष रूप से शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने “मुंबई वन कार्ड” की भी घोषणा की, जो उपनगरीय रेल, मेट्रो, मोनो-रेल और बसों में एकीकृत भुगतान प्रणाली के रूप में काम करेगा।
रेल परियोजनाओं से जुड़ेगा
विदर्भ-मराठवाड़ा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गोंदिया-बल्लारशाह रेल लाइन के दोहरीकरण पर 4,819 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह परियोजना न केवल महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ व्यापारिक संपर्क को भी मजबूती देगी। इसमें 29 स्टेशनों का उन्नयन, 36 प्रमुख पुलों, 338 छोटे पुलों और 67 अंडरब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य भर में 132 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है।
भविष्य की योजनाएँ
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, समर्पित माल गलियारा और प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में 1.73 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड निवेश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री द्वारा मई में उद्घाटित होने वाले वेव्स (विश्व आॅडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन) की तैयारियों को भी महत्वपूर्ण बताया।इसके साथ ही, आईआरसीटीसी द्वारा जल्द ही छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठा गौरव पर आधारित विशेष पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी, जो राज्य के सांस्कृतिक और तीर्थ स्थलों को एकीकृत पर्यटन अनुभव में बदलेगी।

new delhi news

यहां से शेयर करें