कारगिल रजतम में वीर सैनिकों व शहीदों के परिवारों का हुआ ऐतिहासिक सम्मान

50 से अधिक संस्थाओं ने की कार्यक्रम में भागीदारी
greater noida news  कारगिल शौर्य दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इंडिया एक्सपो सेंटर में इंडिया एक्सपो, यूजीजे फाउंडेशन और मीडिया क्लब आॅफ इंडिया ( एमसीआई) के बैनर तले कारगिल रजतम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेना और सुरक्षाबलों के वीर जवानों और वीर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीर शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि भी दी गई। ये वो क्षण था जब इन परिवारों की दु:ख से आंखे नम थी और शौर्य गाथा पर गर्व हो रहा था।
इंडिया एक्सपो मार्ट में दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक चले कार्यक्रम का शुभारम्भ एक्सपो मार्ट के चेयर मैन राकेश कुमार , नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वी के सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, आईआईए के रामजी सुनेजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया।

greater noida news

कार्यक्रम में जहां कारगिल की जंग के अतिरिक्त अन्य सेवाओं में पुरस्कृत सेना के जांबाज वीर और वीर शहीदों के परिवारों के अलावा विभिन्न सुरक्षा बलों के 45 जांबाज और परिवारों को सम्मानित किया गया।
जिनमे कीर्ति चक्र मेजर स्वर्गीय अनुराग नौटियाल की धर्म पत्नी श्रीमती उमा नौटियाल , जय सिंह की पत्नी सुखबीरी देवी, वीर चक्र स्वर्गीय साहिल शर्मा की माता किरण शर्मा , विजयंत थापर के परिवार, उदय सिंह की पत्नी सुरेश देवी आदि सहित थे। जबकि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। जिसमें डीएम क मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर जिला पूर्व सैनिक कल्याण विभाग अधिकारी कपिल और उनकी टीम का अहम सहयोग रहा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रभक्त उमेश गोपीनाथ जाधव द्वारा पिछले पांच सालों में देशभर के अलग अलग क्षेत्रों से सेना और सुरक्षा बलों के करीब दो सौ से ज्यादा शहीद जांबाजों के घर से लाई गई मिट्टी से भरे कलश थे।

greater noida news

 


कार्यक्रम में दर्जन भर से अधिक स्कूल कॉलेज सहित विभिन्न संस्थाओं के कलाकार अपने अपने ढंग से शौर्य दिवस पर भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की वीरता और अदम्य साहस से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक तेजपाल नागर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, प्रधान संगठन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जबकि गौतमबुद्ध नगर की भी दर्जनों प्रसिद्ध एवं प्रमुख संस्थाओं की भागीदारी रही।

कार्यक्रम में समाज सेवी , विनोद कुमार शर्मा, तरुण शर्मा , महावीर प्रसाद शर्मा, श्री राम ट्रेवल्स , नोएडा बस एसोसिएशन, पुष्पेंद्र शर्मा, फेमस नजर बट्टू के पावन यादव और उनकी टीम, डिजिटल कलाकार, सामाजिक संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों के कलाकार छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक अंकुर शर्मा, निदेशक उमेश गोपीनाथ जाधव, एमसीआई अध्यक्ष ऋषिपाल अरोड़ा, निरंकार सिंह, जगदीश शर्मा, दीपक अरोड़ा, नितिन शर्मा , राकेश पंवार, रविंद्र सिंह ने अतिथियों और सहयोगी संस्थाओं को को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सभी का आभार जताया।

सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लगे स्टॉल
जिले के स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि विभाग आदि सहित दर्जनभर विभागों की ओर से सरकार की ओर संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के स्टॉल भी लगाए गए।
पल्स फाउंडेशन के कैंप में 35 ने किया रक्तदान
पल्स फाउंडेशन द्वारा संचालित ब्लड बैंक के रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि फैलिक्स हॉस्पिटल ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

greater noida news

यहां से शेयर करें