जीडीए और वास्तुकला परिषद के बीच ऐतिहासिक समझौता

ghaziabad news गाजियाबाद शहर के सौंदर्यीकरण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और वास्तुकला परिषद (काउंसिल आॅफ आर्किटेक्चर – सीओए ) के बीच सोमवार को नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य सामुदायिक भवनों के नवाचारी डिजाइन और प्रमुख चौराहों व जंक्शनों की सौंदर्य वृद्धि के लिए प्रतियोगिताओं के माध्यम से नवाचार और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है। समझौते के तहत एक वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम मेंदेशभर के वास्तुकारों, छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिताएं दो प्रमुख श्रेणियों में होंगी, सामुदायिक भवनों की वास्तुकला डिजाइन,चौराहों और जंक्शनों के सौंदर्य में वृद्धि होगी ।
सीओए तकनीकी सलाह एवं विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। जीडीए प्रतियोगिता आयोजन, पुरस्कार राशि और निर्णायक मंडल के मानदेय का वहन करेगा। दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से दिशा-निर्देश एवं निर्णायक समिति का गठन करेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 जुलाई, 2025 से किया जाएगा तथा अंतिम मूल्यांकन 18 अगस्त, 2025 को संपन्न होगा। यह समझौता प्रारंभिक रूप से एक वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा और आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकेगा। यह साझेदारी गाजियाबाद को एक समावेशी, टिकाऊ एवं सौंदर्यपरक नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।
जीडीए और सीओए का यह संयुक्त प्रयास न केवल शहरी डिजाइन में नवाचार को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं और पेशेवरों को समाज निर्माण में रचनात्मक योगदान देने का मंच भी प्रदान करेगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें