गाजियाबाद। हिंडन नदी डूब क्षेत्र में ग्राम असालपुर से लगी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्री के आसपास विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने मकान, कमरे, सड़क, भूखंडों की बाउंड्रीवाल व बिजली पोल का ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। बुधवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश शर्मा, रामेश्वर कुमार व जीडीए पुलिस और टीला मोड़ थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े: सावधान!! नामचीन कंपनियों के नाम पर बनाए जा रहे थे प्रेशर कुकर
जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्रीवाल के आसपास पूर्व विकसित अवैध कॉलोनी में प्लॉटिंग खसरा संख्या-1314,1315,1316,1317,