Dadri News: एनटीपीसी दादरी में सोमवार को हिंदी पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख चंद्रमौली काशिना, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए.के. मिश्र सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और इसके अधिकतम प्रयोग का संकल्प लिया। हिंदी पखवाड़ा 29 सितंबर तक चलेगा, जिसके दौरान कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए विविध प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
एनटीपीसी दादरी प्रबंधन ने बताया कि संस्थान सदैव राजभाषा हिंदी के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है और इसी भावना के साथ यह वार्षिक आयोजन किया जा रहा है।

