Himachal Pradesh News: हिमाचल में अब तक साढे सात लाख रुपये पकड़े

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,23,13,120 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य आबकारी एवं कराधान, पुलिस और अन्य विभागों ने 5.12 करोड़ रुपये मूल्य की 356195 लीटर शराब जब्त की है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 53.8 लाख रुपये की 27 किलोग्राम चरस, 97.82 लाख रुपये कीमत की 1.40 किलोग्राम हेरोइन तथा 21.66 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।

यहां से शेयर करें