Himachal Pradesh: राजभवन में फल आहार का आयोजन, 34 वर्षों से नवरात्रों होता है कार्यक्रम

Himachal Pradesh News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने  श्री दुर्गा अष्टमी के पावन आवसर पर राजभवन में फलहार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि वे पिछले 34 वर्षों से नवरात्रों के दौरान फलहार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश में भी इस परम्परा को निभाते रहे हैं और वह गत तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश राजभवन में इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि के रूप में प्रसिद्ध है और यह देवी पार्वती से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां नवरात्रि का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है। श्री शुक्ल ने कहा कि राजभवन में आयोजित यह फलहार ग्रहण कार्यक्रम नवरात्रि से जुड़ी अध्यात्मिक और सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। इस कार्यक्रम से सभी को एक साथ भक्ति और समरस्ता के वातावरण में आने का अवसर प्राप्त होता है। इससे पूर्व, राज्यपाल ने प्रदेश के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं में फलहार वितरित किया। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला और राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी उपस्थित थे।

 

2 लाख की डाउन पेमेंट में घर लियाए Kia Carens, जानिए कितनी देनी होगी EMI

यहां से शेयर करें