Mumbai Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर ड्रामे की भेंट चढ़ गया है। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच गठबंधन मजबूत हो रहे हैं, वहीं नेहल चुदासमा और बसीर अली (जिन्हें फैंस बसीर के नाम से पुकारते हैं) के बीच की दोस्ती ने सबको चौंका दिया। कभी एक-दूसरे के सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले ये दोनों अब आमने-सामने आ चुके हैं, और इसका कारण है पुरानी बातों का जख्म फिर से कुरेदना।
शो की शुरुआत से ही नेहल और बसीर की जोड़ी घर की सबसे मजबूत मानी जा रही थी। दिन 1 से ही वे एक-दूसरे का साथ देते नजर आए। यहां तक कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल के चोटिल होने पर बसीर ने उनका पूरा ख्याल रखा था। लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान के होस्ट होने के दौरान सब कुछ बदल गया। फराह ने कंटेस्टेंट्स से पूछा कि वे किसके साथ अपनी दोस्ती खत्म करना चाहेंगे। बिना हिचकिचाहट के बसीर ने नेहल का नाम लिया और सिम्बॉलिक रूप से उनके चेहरे पर लाल स्याही पोतकर बोले, “ये दोस्ती अब मेरी तरफ से खत्म!” यह नजारा देखकर घरवाले दंग रह गए।
इससे पहले भी दोनों के बीच दरारें दिखाई देने लगी थीं। एक अनसीन क्लिप में बसीर ने नेहल के अतीत की संवेदनशील बातें जिशान और अमाल को बता दीं, जिससे नेहल को गहरा सदमा पहुंचा। नेहल ने फराहना से बातचीत में कहा, “मुझे सबसे ज्यादा चोट इसलिए लगी क्योंकि मैं उन ट्रॉमाज को भूलने की कोशिश कर रही थी। बसीर में इमोशनल मैच्योरिटी की कमी है, वो संवेदनशील मुद्दों को नहीं समझ पाते।” बसीर ने भी नेहल के एटीट्यूड पर सवाल उठाए थे। फराहना से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं छोटा बच्चा नहीं हूं भाई, ये मेरा पहला शो भी नहीं है। नेहल का व्यवहार बदल गया है।”
हाल ही के एपिसोड में ड्रामा और बढ़ गया। कुनिका सदानंद के बीच आने से नेहल और बसीर भिड़ गए। एक टास्क के दौरान नेहल ने अमाल मलिक पर अनुचित स्पर्श का आरोप लगाया, जिससे घर का माहौल और गरम हो गया। बसीर ने नेहल का साथ देने की बजाय खुद को अलग कर लिया। अब नेहल सीक्रेट रूम से बाहर आ चुकी हैं और मेन हाउस में वापसी कर रही हैं। लाइव फीड देखने के बाद वे घरवालों के राज खोलने को तैयार हैं, जिससे और हंगामा मचने की पूरी संभावना है।
फैंस सोशल मीडिया पर इस ट्विस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ट्विटर (अब एक्स) पर #NehalVsBasir और #BB19Drama ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “नेहल-बसीर की दोस्ती टूटना शो का सबसे बड़ा शॉक है!” वहीं दूसरे ने कहा, “बिग बॉस में दोस्ती तो बस टास्क तक ही टिकती है।”
बिग बॉस 19, जो 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ, सलमान खान के होस्टिंग में धमाल मचा रहा है। क्या नेहल और बसीर का यह झगड़ा शो को नई ऊंचाई देगा या घर को और बांट देगा? अगले एपिसोड का इंतजार रहेगा। शो रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

