सुसाइड पॉइंट बन रही हाईराइज सोसायटी, नोएडा में अलग अलग अपार्टमेंट्स में युवाओं ने लगाई छलांग
1 min read

सुसाइड पॉइंट बन रही हाईराइज सोसायटी, नोएडा में अलग अलग अपार्टमेंट्स में युवाओं ने लगाई छलांग

Noida Suicide Point: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनी हाईराइज सोसायटी में ऐसा लगने लगा है कि सुसाइड प्वाइंट बन गई है। काफी सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं मगर इनकी रोकथाम कैसे हो इस पर फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ज्यादातर आत्महत्या के मामलों में पुलिस मौके पर पहुंचती है, शव को कब्जे में लेती है और पोस्टमॉर्टम करा देती है। लेकिन सुसाइड कैसे रोकी जाए क्या किया जाए, शायद ही कभी विचार किया जाता हो।

आदित्य सेलिब्रिटी होम्स में बीटेक छात्र ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग

नोएडा सेक्टर 76 स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम सोसायटी ने बीटेक के छात्रों ने 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। वह अपने दोस्त से मिलने के लिए यहाँ आया था। दिल्ली के प्रीत विहार का रहने वाला कुशाग्र गुप्ता उम्र 20 वर्ष नोएडा के एक नामी कॉलेज में बीटेक कर रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब 3रू00 बजे दोस्त से मिलने आया था। इसी दौरान छत पर खड़े होकर वो दोस्तों से बात कर रहा था। अचानक से उसने छलांग लगा दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आखिर उसने सुसाइड क्यो की है या फिर मामला हत्या का है? पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्टेलर जीवन सोसाइटी में 14वी मंजिल से खुदा बीए का छात्र

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्टेलर जीवन सोसायटी में 14 वीं मंजिल से कूदकर बीए के छात्रों ने जीवन लीला समाप्त कर ली। आखिर उनसे यही आकर सुसाइड क्यों की? सवाल उठ रहा है कि वह इस सोसायटी में नहीं रहता था लेकिन उसने अंदर आकर सुसाइड क्यों की। वैसे तो बिसरख गांव की ट्विन कोट सोसाइटी ने रहता था। उसने स्टेलर जीवन के टावर बी में जाकर उसने 14 वें फ्लोर से छलांग लगाई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक कई दिन से प्रिंस रॉय उम्र 20 वर्ष परेशान चल रहा था।

युवाओं में बढ़ रहा सुसाइड का चलन

आजकल छोटी छोटी बातों से आहत होकर युवाओं में सुसाइड करने का चलन बढ़ता जा रहा है। मनोचिकित्सक कहते हैं कि युवाओं में सहनशक्ति खत्म होती जा रही है, इसीलिए जब कोई बात होती है तो वो उसे सहन नहीं कर पाते तो आत्महत्या करने का ही रास्ता अपना लेते हैं। आत्महत्या रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस भी कई बार कोशिश कर चुकी है लेकिन ये कोशिशे नाकाम रही है।

 

यह भी पढ़े : Noida: अरावली अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाई देव दीपावली

यहां से शेयर करें