meerut news राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निर्देशानुसार, सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाम मोहम्मद ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता की है।
सोमवार को रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ढाई लाख रुपए का चेक सौंपा। विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने हमेशा पीड़ितों के साथ खड़े रहने का प्रयास किया है। जिस तरह रालोद के जिम्मेदार साथियों ने सहयोग किया, वह एकजुटता का प्रतीक है। गुलाम मोहम्मद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना और उनके साथ खड़े रहना हमारी प्राथमिकता है। गुलाम मोहम्मद ने अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दें और उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएं।

