नई दिल्ली । दिल्ली नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में गर्मी ने लोगों का तेल निकाल कर रख दिया है। तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा लेकिन शाम होते होते बूदा बांदी ने राहत दी। मौसम विभाग ने ज्लद ही राहत मिलने की बात कही है।मौसम विभाग का मानना है कि गर्मी से झुलस रहे दिल्लीवासियों के लिए अगले छह दिन राहत भरे रहेंगे। राजधानी में गुरुवार को बूंदाबांदी की संभावना के साथ तापमान में भी कमी आने का अनुमान है। इससे दिल्ली का तापमान चार से पांच डिग्री तक कम होगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार wednesday को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा तो वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। गुरुवार को यह 39 डिग्री के आसपास रह सकता है। आगामी 18 एवं 19 जून को यह 36 डिग्री के आसपास जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान इस दौरान 28 से 29 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को भले ही तापमान में कुछ कमी आई लेकिन दोपहर के समय तेज धूप और गर्म हवा के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
यह भी पढ़े: सपाईयों की कोशिशः किसान आंदोलन में अखिलेश यादव को लाएं, बताई समस्याएं
मौसम विभाग का मानना है कि गुरुवार से दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। आगामी 15 से 17 जून के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले पांच दिन आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलेंगी। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। ऐसे में बूंदाबांदी और तेज हवाएं गर्मी से कुछ राहत देंगी।
चिलचिलाती गर्मी के चलते अस्पतालों में अलर्ट
चिलचिलाती गर्मी के चलते डॉक्टरों ने सेहत पर चेतावनी दी है। तो दूसरी ओर, पारे में उछाल के साथ ही अस्पतालों में अलर्ट भी जारी किया गया है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी सीएमओ और अस्पताल अधीक्षकों को सुविधाओं के साथ पूरी तैयारी रखने को कहा गया है।
यह भी पढ़े : Prayagraj: दर्दनाक हादसाः गंगा नदी में बह गए 4 लोग
गर्मी से बचाव के लिए क्या करें
-धूप में निकलने से बचें ल्लपर्याप्त पानी पीएं।
-ताजा और पौष्टिक भोजन करें ल्लशराब के सेवन या डिहाइड्रेटेड करने वाली चीजों से बचें
-बासी व भारी भोजन न करें।
-खुले शरीर धूप में न निकलें ल्लयदि धूप में निकलना ही पड़े तो सिर को अवश्य ढ़क कर रखें
-आंखों पर सनग्लासेस लगाएं व सफेद या हल्के रंग के कॉटन के कपड़े पहने।
-एसी में बैठे रहने के बाद तुरंत धूप में ना निकलें।
-कच्चा प्याज रोज खाएं।