Greater Noida Murder case: ग्रेटर नोएडा के गांव सिरसा से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ विवाद होने के बाद पति का शव कमरे में मिला है और पत्नी फरार है। पुलिस पत्नी से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। ताकि पता चल सके कि इस व्यक्ति की हत्या हुई या फिर कोई अनहोनी।
पत्नी को मोबाइल स्वीच ऑफ
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना कासना पुलिस को क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसा में किराए के मकान में एक व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना प्राप्त हुयी। थाना कासना पुलिस द्वारा मौके पर पंहुच कर शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी। मृतक का नाम बनी सिंह निवासी बुलन्दशहर है। मकान मालिक द्वारा बताया गया की बनी सिंह अपनी पत्नी के साथ यहां पिछले 5-6 दिन से रह रहा था। मौके से पत्नी फरार है और मोबाइल बंद हैं। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। सभी पहलुओं की गहनता से जांच करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।