शौक पूरा करने के लिए करता था कार चोरी, फॉर्च्यूनर कार बरामद

Noida News: थाना फेस-1 पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जमील अंसारी पुत्र सरवर अंसारी के कब्जे से चोरी की फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई।

थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपी का शौक लग्जरी कारें चलाने का था। पैसे न होने के कारण वह अपनी इच्छा पूरी करने के लिए चोरी की गाड़ियों की रैकी करता और चोरी कर लेता था। चोरी के बाद कुछ समय तक नंबर प्लेट हटाकर गाड़ी चलाता और अच्छे दाम मिलने पर बेच देता था।

चोरी की फॉर्च्यूनर कार बरामद होने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से शहर में लग्जरी कार चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 6 खाद्य नमूने जांच को भेजे

यहां से शेयर करें