नोएडा और आसपास के इलाको से लूटा था मोबाइल फ़ोन और फिर करता था यह काम

Noida News: थाना फेस 1 पुलिस द्वारा मोबाईल फोन लूट और चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस लूट के मोबाइल बरामद करने का दावा किया है। वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त में लायी जाने वाली एक स्कूटी भी बरामद की गई।

पुलिस ने की ऐसे कार्रवाई
थाना फेस 1 पुलिस आज यानी सोमवार को आजाद आलम पुत्र मुस्तकीम मियाँ को झुण्डपुरा बोर्डर से गिरफ्तार किया। 1 विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे से लूट, चोरी के 04 मोबाईल फोन, 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अवैध चाकू व घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी रंग ओरेंज रजि नं डीएल 8 एससी जैड 7807 बरामद की गई। बरामद मोबाइलांे में से रेडमी 13 सी के सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर पूर्व से एफआईआर है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(5) बीएनएस व धारा 3/4/9/25 ंतउे ंबज की वृद्धि की गयी है।

Noida News:

ये है अपराध करने का तरीका
थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त आजाद आलम ने बताया कि वह अपने साथी विधि विरूद्ध बालक के साथ मिलकर स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगो से मोबाईल छीन लेते है तथा उनके द्वारा विरोध किये जाने पर उनको अपने साथ लिये तमंचा व चाकू से डराकर मोबाईल छीनकर स्कूटी से फरार हो जाते है।

 

यह भी पढ़े : चलेगी लूः दिल्ली नोएडा में अगले 3 दिन तक झुलसाएगी गर्मी, करें ये उपाय नहीं तो हो जाएंगे बीमार

यहां से शेयर करें