खुद को आईएएस बताकर करते थे सरकारी अफसरों से वसूली, कई सवाल बरकरार
नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने फर्जी आईएएस बनकर वसूली करने वाले 4 शातिर युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, 1 रिवाल्वर मय 6 कारतूस, 1 पिस्टल मय 16 कारतूस, 1 सैमसंग टेबलेट, 4 मोबाइल फोन, स्विफ्ट डिजायर कार व 01 आधार कार्ड आदि बरामद किया है।
थ्मली जानकारी के अनुसार थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से कार्रवाई करते हुए फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले 4 अभियुक्त 1.कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र कमलेश 2.प्रवीन पुत्र रामकुमार 3.सतेन्द्र पुत्र कैलाश 4.सचिन पाठक पुत्र राजेश पाठक को हरौला चैकी के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। सवाल ये है कि पुलिस को किस से सूचना मिली और अब तक इन लोगों ने कितने सरकारी अफसरों-कर्मचारियों से वसूली की है। इनके कब्जे से 07 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, 01 रिवाल्वर .32 मय 06 कारतूस .32 बोर, 01 पिस्टल .32 बोर मय 16 कारतूस .32 बोर (जिन्हे बिना लाईसेन्स के लेकर घूम रहे थे), 01 टेबलेट सैमसंग कम्पनी, 04 मोबाइल फोन, 01 आधार कार्ड व 01 स्विफ्ट डिजायर कार रजि0न0 यूपी 84 ए.टी 7378 बरामद की गयी है जिस पर भारत सरकार अंकित है।
ऐसे करते थे वसूली
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त उपरोक्त फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर विभिन्न विभागो में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने अधिकारी होने के प्रभाव में लेकर कार्य कराने के नाम पर लोगो से धोखाधड़ी करते हुये पैसा वसूली करते थे तथा रोब गांठते थे।
यह भी पढ़े : UP News: सहारनपुर में भाजपा नेताओं में जोश भर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ