एटीएम पर लोगों को बेवकूफ बनाकर करता था ठगी, अब पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

Greater Noida West News: थाना इकोटेक-3 पुलिस याम्हा कट के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। बाइक सवार संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उसेे रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल तेजी से मोड़कर कच्ची सड़क पर भगाने का प्रयास करने लगा व हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल गिर गई। बदमाश द्वारा अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस ने सेल्फ डिफेंर्स में गोली चलाई, इसी दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ नितेश बाबू पुत्र वीर सिंह यादव निवासी ग्राम लहरापुर, थाना बिधूना, औरैया वर्तमान पता ग्राम मामूरा, थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, भिन्न भिन्न बैंकों के 3 एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

ये है अपराध करने का तरीका
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए सन्नी उर्फ नितेश बाबू एटीएम में घुसकर मशीन में कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेविकॉल, फेवीक्विक लगा देता था, जिससे पीड़ितों का एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता था। तभी सन्नी के अन्य 2 साथी सुमित व संजय वहां पहुंचकर पीड़ितों को हेल्पलाइन नंबर के नाम पर अभियुक्त सन्नी उपरोक्त का नंबर दे दिया करते थे व अभियुक्त सन्नी उपरोक्त द्वारा पीड़ितों से एटीएम कार्ड के पिन की जानकारी लेकर बैंक में जाने को कहता जिससे पीड़ित परेशान होकर बैंक चले जाते और अभियुक्त सुमित व संजय द्वारा प्लास की मदद से एटीएम कार्ड खींचकर निकाल कर अन्य एटीएम में जाकर पीड़ितों के खातों से रुपए निकाल लेते थे। अभियुक्त सन्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों का अंजाम दिया गया है। सन्नी के अन्य 02 साथी सुमित व संजय को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 

Read Also: नोएडा प्राधिकरण ने गुलशन माॅल पर लगाया दस लाख का जुर्माना

यहां से शेयर करें