Hathras Accident: भोले बाबा के सत्‍संग में ऐसा क्‍या हुआ जो 100 से अधिक लोगों को गंवानी पडी जान

Hathras Accident:

मरने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल, भीड़ को रोकने की वजह से घटी घटना

Hathras Accident: हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। भगदड़ के दौरान अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत सूचना मिली है। वहीं, शांतिपूर्ण चले सत्संग के समापन के बाद अचानक मची भगदड़ की मुख्य वजह भी सामने आ गई है।

Hathras Accident:

हादसे में अब तक 100 लोगों की मौत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।

Hathras Accident:

एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह द्वारा सबसे पहले दी गई जानकारी में बताया गया कि भगदड़ में लोगों की मौत हुई है. पोस्‍टमॉर्टम के लिए 27 डेड बॉडी आई हैं, जिनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्‍चे हैं और एक पुरुष है. हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी इस बड़े हादसे की जांच करेगी. अलीगढ़ के कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. CM ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के संवेदना प्रति व्यक्त की है. CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे को लेकर मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और DGP प्रशांत कुमार भी मौके के लिए हुए रवाना हो गए हैं. मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी हाथरस के लिए रवाना किए गए हैं.

Hathras Accident:

भी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, प्रवचन कार्यक्रम में मची भगदड़ में भक्तों की मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. प्रशासन की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. परमिशन से अधिक संख्या में भक्तों का सैलाव उमड़ने के कारण यहां अव्‍यवस्‍था हुई. प्रशासन ने कोई भी पुख़्ता व्यवस्था नहीं की थी. पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ है.

Hathras Accident:

यहां से शेयर करें