Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर उत्तर कुमार को रेप के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अमरोहा जिले के एक फार्म हाउस से हिरासत में लिया गया, जहां वह फरार था। यह गिरफ्तारी पीड़िता की लगातार शिकायतों और पुलिस की जांच के बाद हुई है। मामला शालीमार गार्डन थाने में दर्ज है, जिसमें आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पीड़िता एक 25 वर्षीय हरियाणवी एक्ट्रेस हैं, जो मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली हैं और वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-53 में रहती हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त 2020 में उत्तर कुमार के साथ एक हरियाणवी वीडियो एल्बम ‘राजी बोल जा’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी। इस गाने से एक्ट्रेस को काफी प्रसिद्धि मिली थी। आरोपी ने उन्हें फिल्मों में बड़े रोल दिलाने और शादी का झांसा देकर भरोसा जीता, लेकिन उसके बाद लगातार शारीरिक शोषण किया। शिकायत के अनुसार, 2023 में एक फिल्म की सफलता पार्टी के बाद उत्तर कुमार ने बलात्कार किया और ब्लैकमेल भी किया। इसके अलावा, आरोपी पर पीड़िता को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और धमकी देने का भी आरोप है।
यह मामला जून 2025 से सुर्खियों में है। 24 जून को पीड़िता ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शुरुआत में एफआईआर नहीं हुई। 2 जुलाई को एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया और उत्तर कुमार पर 3 साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया। पुलिस ने 23 जुलाई को आखिरकार एफआईआर दर्ज की। आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। चरम पर मामला तब पहुंचा जब 6 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उसे समय रहते बचा लिया और पूछताछ में पूरा मामला सामने आया।
उत्तर कुमार, जिन्हें ‘धाकड़ छोरा’ जैसे गानों से जाना जाता है, हरियाणवी और देहाती फिल्मों के प्रमुख कलाकार और निर्माता हैं। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1973 को गाजियाबाद में ही हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें गाजियाबाद ले आई है और पूछताछ जारी है। आरोपी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन हरियाणवी इंडस्ट्री में इस घटना से हलचल मच गई है। पीड़िता के वकील ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि जांच में आरोपी के खिलाफ और सबूत मिले हैं, और कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है। पीड़िता ने कहा, “मैंने साहस जुटाकर आवाज उठाई, ताकि अन्य महिलाएं भी सुरक्षित रहें।” यह घटना मनोरंजन जगत में यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का एक उदाहरण बन गई है।

