Haryana:हरियाणा के परिहवन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि परिवहन बेड़े में मार्च-2023 तक दो हजार नई बसें शामिल की जाएंगी। सरकार द्वारा रोडवेज को मजबूती देने के लिए सुदृढ़ कदम उठाये जा रहे हैं ताकि आवागमन को ओर अधिक सुगम रह सके।
परिवहन मंत्री सोनीपत में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की सुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने एजेंडा में शामिल 10 में से 6 शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया। शेष चार शिकायतों के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आगामी बैठक के लिए लंबित रखा।
Haryana: सरपंचों द्वारा ई-टेंडरिंग के विरोध के सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए यह व्यवस्था की गई है, जिसमें सबको सहयोग करना चाहिए। सरकार ने पंचायतों को 850 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने के अलावा प्रशासनिक स्वीकृति के भी अधिकार दिए हैं।इस मौके पर उपायुक्त ललित सिवाच सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।