Haryana : गुरुग्राम । वोटर इन क्यू ऐप…। लोकसभा चुनाव से संबंधित एक ऐसा ऐप, जिससे आप जान सकेंगे कि वोट डालने के लिए आपके बूथ पर आपका नंबर कब तक आएगा। ऐसे में आपको ना तो लंबी लाइनों में गर्मी झेलनी पड़ेगी और ना ही अधिक इंतजार करना पड़ेगा।
Haryana :
लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अनेक प्रकार की सुविधाएं आम मतदाताओं को प्रदान की जा रही है। इनमें से एक वोटर इन क्यू ऐप है। जिसकी सहायता से वोटर घर बैठे यह देख सकता है कि वोट डालने के लिए उसका नंबर कितनी देर बाद आएगा। गुरुग्राम जिला के बादशाहपुर, पटौदी और गुडगांव विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग बूथो पर वोटर इन क्यू ऐप की सुविधा रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के मुताबिक 25 मई को मतदान के दिन गुडगांव के 367, पटौदी के 250 और बादशाहपुर के 455 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन को वोटर इन क्यू ऐप के जरिए देखा जा सकता है। मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपनी बारी के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। voter in queue app
Haryana :