Haryana News: सोनीपत में 27 अक्टूबर को व्यापारी करेंगे हंगामा

Haryana News:  सोनीपत। जिला व्यापार मंडल ने विरोध किया है कि पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आदेश सुबह आठ बजे से सांय आठ बजे तक सामान लाने- ले जाने पर प्रतिबंध गलत है। व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला व चेयरमैन संजय वर्मा ने सयुंक्त रूप से ऐतराज जताया कि त्यौहारों के इस सीजन में जब बाजारों में दुकानदार माल ही नहीं ला पाएंगे तो बेच भी नहीं पाएंगे।

Noida News: योजनाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार: डीएम

Haryana News:

सोनीपत यातायात पुलिस द्वारा त्यौहारों के सीजन मे भीड़ कम करने के नाम पर बाजारों मे सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सामान ना उतारने का आदेश जारी किया है। व्यापारी को रात के समय लेबर नहीं मिलती और उन्होंने बताया की जब शहर में सरकार ने गुड़ मंडी, काठ मंडी आदि शुरु कर रखी है तो ये आदेश सही नहीं है इसके अलावा छोटे ट्रेक्टर का आवागमन बंद करने से निर्माण कार्य और माल ढुलाई भी बंद हो जाएगी, इसके साथ ही व्यापार मंडल ने यातायात पुलिस के असिस्टेंट कमीशनर रमेश जागलान को एक पत्र के माध्यम से सलाह दी है कि बाहर के भारी वाहनों को शहर में ना घुसने दिया जाये। सोनीपत के दुकानदारों के बिल चेक करके उन्हें अंदर आने दिया जाये। निगम प्रशासन द्वारा बनाई गई सफ़ेद पट्टी के अंदर गाड़ी खाली करने की अनुमति दी जाये, जिला व्यापार मंडल ने चेताया है की यह बंदी अगर वापस नहीं ली, तो हमें विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा
Haryana News:
यहां से शेयर करें