Haryana News: फरीदाबाद में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई सिक्योरिटी गार्ड की मौत
1 min read

Haryana News: फरीदाबाद में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई सिक्योरिटी गार्ड की मौत

Haryana News:  फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला में संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय व्यक्ति की डीएसवाई फोर्स में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। झाड़सेतली के पास सेक्टर 59 स्थित डीएसवाई फोर्स कंपनी में काम कर रहे 60 वर्षीय व्यक्ति की रविवार काे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करीब 2 घंटे बाद कंपनी में दूसरे मजदूरों ने उसे मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक व्यक्ति कपूर चंद गुप्ता के बेटा राहुल ने बताया कि बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 के रहने वाले है। उसके पिता शनिवार रात 8 बजे घर से अपनी सिक्योरिटी गार्ड की नाईट ड्यूटी के लिए सेक्टर 59 स्थित कंपनी में गए हुए थे। सुबह 8 बजे उनकी छुट्टी हो जाती है, लेकिन जब रविवार सुबह 9 बजे तक घर नहीं पहुंचे, तो उन्हें फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया।

Haryana News:

बाद में जब दूसरे किसी व्यक्ति को फोन करके वहां चेक करने के लिए बोला, तो पता चला कि उनकी कंपनी के गार्ड रूम में मौत हो चुकी है। जब कंपनी में जाकर देखा तो पिता बिना शर्ट के कुर्सी पर मृत अवस्था में थे और पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। सुबह करीब 9 बजे यह सूचना मिली कि उनकी मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उनकी मृत्यु किस कारण हुई है, क्योंकि उनके बॉडी पर किसी भी तरह का कोई चोट जैसा निशान नहीं था। बस पूरा शरीर नीला पड़ हुआ था। जब इस बारे में कंपनी मालिक से बात की गई, तो उन्होंने कुछ नहीं बोला। परिजनों ने कहा हमें बस यह पता जानना है, उनकी मृत्यु कैसे हुई है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाए कि उनके फोन से सभी डाटा डिलीट भी किया गया है।

ग्रेनो में बेस्ट सिटीजन एसो कर रही ये काम, अहम बैठक में उठाई समस्याएं

Haryana News:

यहां से शेयर करें