Haryana News: कलायत अनाज मंडी में आयोजित जन-आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कलायत में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। जनआक्रोश रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने अपने अंदाज में कहा कि ‘कलायत ने लट्ठ गाड़ दिया’। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध और चरमराई कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि जब 2005 में उनकी सरकार आयी थी उस समय भी कानून-व्यवस्था के हालात बेहद खराब थे। लेकिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देकर कहा था कि या तो वो अपराध छोडकर मुख्यधारा में आ जाएं या हरियाणा छोड़ दें। आज भारत सरकार की सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स (SPI) रिपोर्ट में हरियाणा को देश में सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है। हुड्डा ने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा से सारे गुंडे बदमाशों को बाहर करेंगे।
हुड्डा ने अपने मन की टीस बताते हुए कहा कि 2014 के पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था, खेल-खिलाड़ी, रोजगार देने में नंबर 1 था आज वो हरियाणा बेरोजगारी, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार में नंबर 1 बन गया है। कौशल रोजगार निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बताटे हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार ठेके पर नौकरी दे रही वो भी यहाँ के युवाओं को इजराइल जैसे युद्धग्रस्त इलाके में भेज रही है। जबकि दूसरे देश वहां से अपने लोगों को वापस ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख पक्के सरकारी पद खाली पड़े हैं। कौशल निगम, अग्निवीर के जरिये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 10 साल की इस सरकार के बाद हरियाणा विकास में देश के अन्य प्रदेशों से काफी पीछे हो गया है।
यह भी पढ़ें: PM Modi gift: Modi हजारों करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान को पोर्टल में फंसा दिया है। बारिश, ओले से फसल बर्बाद हो रही है लेकिन किसान को अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। कल हुई ओलावृष्टि का जिक्र करते हुए उन्होंने तुरंत गिरदावरी कराके किसानों मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 3 साल से किसान का 422 करोड़ का मुआवजा नहीं दिया। जबकि बीजेपी सरकार ने कहा था 2022 में किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे। लेकिन आमदनी तो दोगुनी की नहीं लागत जरूर दोगुनी कर दी। आज किसान पर कर्जा बढ़ गया। उन्होंने किसान कल्याण और गरीब कल्याण के अपने काम गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के 2200 करोड़ रुपये कर्ज माफ किये, लाखों मकान बनवाये, लाखों गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिये। आज प्रदेश में हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है और काँग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती, गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उस प्लॉट पर मकान बनाकर देंगे। हरियाणा को नशामुक्त बनायेंगे और लोगों को पोर्टलों से छुटकारा दिलायेंगे। गरीब परिवारों को पीला कार्ड देंगे। खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे। कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार दिया गया है तो फिर किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना लाकर सरकार ने युवाओं के साथ ही नहीं देश की फौज के साथ भी धोखा किया है। आज डेढ़ लाख युवा फौज की सारी परीक्षा, मेडिकल, फिजिकल टेस्ट पास करके ज्वाईनिंग के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार उनको ज्वाईनिंग नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती कर 4 साल की नौकरी दी जा रही है। उदयभान ने सवाल किया कि युवाओं को फौज में 20 साल की नौकरी चाहिए या 4 साल की इस बात का फैसला करना होगा। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पांच न्याय का जिक्र करते हुए कहा कि भागीदारी न्याय, नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय का संकल्प लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है। अब चुनाव में सही फैसला लेने का समय है अगर इस बार चूक गये तो देश में प्रजातंत्र खत्म हो जायेगा। एमएसपी पर किसानों को धोखा, युवाओं से विश्वासघात करने वालों को सबक सिखाने का संकल्प लेना होगा और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये एकजुट होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: GST प्रवर्तन प्रमुखों का सम्मेलन 4 मार्च को नई दिल्ली में, उद्घाटन करेंगी वित्त मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने प्रदेश में विकास की गाथा लिखी। पूरे प्रदेश में 81 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनी, 4 बड़े बिजली कारखाने, 12 यूनिवर्सिटी, 6 नयी रेल लाईन बनवाई, 1600 करोड़ के बिजली बिल माफ किये, 4 लाख गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिये, 22 लाख बच्चों को स्कॉलरशिप दी। हुड्डा राज में किसान, मजदूर, गरीब समेत हर वर्ग के लिये काम किया। किसानों को उनकी फसल का सही भाव दिलाया। उस समय किसान नारा लगाते थे कि ‘‘हुड्डा तेरे राज में जीरी गयी ब्याज में आज नारा लगता है खट्टर तेरे राज में जीरी गयी ब्याज में’’ का नारा लगता है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब फैसले की घड़ी नजदीक है। हरियाणा के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहे नौजवान के भविष्य को बचाने, किसान के भविष्य, उनके मान-सम्मान को बचाने, हमारी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने की लड़ाई है। उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इस बार फिर वेश बदल-बदलकर जनभावना को ठगने के लिये आयेंगे। बीजेपी-जेजेपी सरकार तो गठबंधन में चला रहे लेकिन चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे। उन्होंने लोगों से सावधान करते हुए कहा कि ये गठबंधन नहीं धोखा है, बीजेपी-जेजेपी को भगाओ मौका है। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि पिछली बार यही लोग भाजपा को जमनापार भेजने का नारा लगाते आये थे। लेकिन चुनाव बाद जनादेश को धोखादेकर 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन और प्राईवेट नौकरियों में हरियाणवी युवाओं के लिये 75 प्रतिशत रिजर्वेशन के नाम पर समझौता किया लेकिन 75 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलना तो दूर पिछले 5 साल में हरियाणा की नौकरियों की लिस्ट में 75 प्रतिशत हरियाणा के बाहर के लोगों की भर्ती की गयी। बीजेपी-जेजेपी का समझौता 5100 बुढ़ापा पेंशन या 75 प्रतिशत रिजर्वेशन का नहीं बल्कि अपने भ्रष्टाचार की फाइलों को बंद कराने और प्रदेश को लूटने का था।
उन्होंने आगे कहा कि जो प्रदेश विकास के लिये पूरे देश में जाना जाता था, वो आज बेरोजगारी, अपराध, नशा, पलायन, किसान का अपमान, महिलाओं पर अत्याचार के लिये जाना जा रहा है। आज अपराधी पूरे प्रदेश में दनदनाते घूम रहे हैं। भारत सरकार के आँकड़े बता रहे हैं कि हरियाणा लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती, महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध में नंबर 1 पर है और हत्या दर में देश में नंबर 2 पर है। 10 साल की खट्टर सरकार की यही देन है कि हरियाणा आज देश भर में बेरोजगारी, नशे और अपराध में नंबर-1 पर है। प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। हरियाणा में अपराधी बेखौफ और जनता खौफ के साये में जी रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में रोज गोलियां चल रही हैं, अब तो दिन नहीं घंटों के अंतराल पर मर्डर हो रहे हैं।
रैली का आयोजन पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश ने किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने इस इलाके में 5 माइनर बनवाकर पानी की कमी की समस्या को दूर करवाया। इस इलाके में आईटीआई, बस स्टैंड, सीवरेज, वाटर सप्लाई, स्कूलों को अपग्रेड करना, सड़कें, गांव की गलियों को पक्का करवाया और व्यापारियों की तरक्की, किसानों को दाम, युवाओं को रोजगार दिलवाया। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला काँग्रेस, सेवादल, यूथ कॉंग्रेस, NSUI फ्रन्टल संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, स्थानीय नेता, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।