Haryana News: 59वें हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में भव्य तरीके से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उनकी धर्मपत्नी वसंता दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य मंत्रीगणों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज़ किया।
राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जादू बिखेर दिया। लोक कलाकारों तथा कॉलेज से आए छात्र – छात्राओं ने हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब की लोक-कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया। इनकी प्रस्तुतियां देखकर उपस्थितजन मंत्र मुग्ध नजर आए। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कलाकारों को 5 लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा की। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन की साज- सज्जा देखते ही बन रही थी और रोशनी से सराबोर नजर आ रहा था।
समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी उपस्थित रहे। इनके अलावा, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर तथा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम भी मौजूद रहे।