हुड्डा ने कहा कि अगली फसल की बिजाई के लिए सरकार द्वारा किसानों को डीएपी भी मुहैया नहीं करवाया जा रहा। खाद की सप्लाई नहीं होने के चलते किसानों को लंबी-लंबी कतारों में कई-कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है। फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही और उन्हें ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश की मंडियां धान से अटी पड़ी हैं। किसानों को मजबूरन अपनी फसल सड़क पर डालनी पड़ रही है। खरीद के बाद सरकार द्वारा जानबूझकर उठान में भी देरी की जा रही है। अबतक 10 लाख मिट्रिक टन धान का उठान बाकी है। इसके चलते किसानों को भुगतान में भी देरी हो रही है। सरकारी अनदेखी के चलते किसानों को ₹3100 तो दूर एमएसपी से भी 200-400 रुपये कम रेट में फसल बेचनी पड़ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसपी और खाद मुहैया करवाने की बजाए सरकार ने सारा जोर पराली के बहाने किसानों पर कार्रवाई करने में लगा रखा है। पूरे प्रदेश में किसानों के विरुद्ध मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें रेड लिस्ट किया जा रहा है। जबकि सरकार को चाहिए कि वो पराली की एमएसपी निर्धारित करके इसकी खरीद करे। पराली जलाने को लेकर सरकार द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई पूरी तरह निंदनीय है। सरकार को तुरंत अपना फैसला वापिस लेना चाहिए और पराली के निस्तारण का उचित समाधान निकालना चाहिए।