Haryana News: बीजेपी सांसद कंगना रनौत को CISF महिला ने जड़ा थप्पड़
1 min read

Haryana News: बीजेपी सांसद कंगना रनौत को CISF महिला ने जड़ा थप्पड़

Haryana News: चंडीगढ़। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी संसदीय सीट से विजेता कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। बदसलूकी की घटना गुरुवार को 3 बजकर 40 मिनट के आसपास हुई। कंगना को थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कंगना बीजेपी मीटिंग में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्‍ली आ रही थीं। जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

Haryana News:

https://x.com/SurrbhiM/status/1798687289788490145

थप्पड़ मारने को लेकर दावा किया जा रहा है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना रनौत के किसान आंदोलन के खिलाफ बयान को लेकर नाराज थी। इस दौरान सुरक्षा जांच के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए गईं तो सीआईएसएफ की महिला जवान के साथ उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस संदर्भ में आगे की जांच के लिए सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है।

बता दें कि मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर भी शेयर की। कंगना ने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया था- ‘संसद के लिए जा रही- मंडी की सांसद’

AC Blast Tips: AC बम ना बन जाए! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

Haryana News:

यहां से शेयर करें