Haryana News: चरखी दादरी और सफीदों से 60 मौजूदा सरपंचों ने थामा कांग्रेस का दामन

Haryana News: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में एक बार फिर से बड़ी ज्वाइनिंग हुई है। ज्वाइनिंग करवाते वक्त विधायक सुभाष गांगोली और मनीषा सांगवान भी मौजूद रही। चरखी दादरी और सफीदों से 60 मौजूदा सरपंचों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई है। (चरखी दादरी से 50 सरपंचों की ज्वाइनिंग सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में) कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सभी सरपंचों और पदाधाकरियों का स्वागत करते हुए चौधरी उदयभान ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Noida News:सपा नोएडा महानगर ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी में शामिल हुए सभी सरपंचों और पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी के कुनीतियों के चलते आज हर वर्ग परेशान है। और प्रदेश की जनता अब बदलाव चाह रही है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की कुनितियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में सभी मिलकर लड़ेंगे। और आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

 

कांग्रेस पार्टी में हैप्पी कालवा (जिला पार्षद एवं पूर्व प्रधान इनसो, सफीदों), बलजीत कुंडू (सरपंच, खरक गागर), सुशील सिहाग (हल्का प्रधान, इनसो, सफीदों), विजय पाल कुंडू (सरपंच, होशियारपूरा), सुमीत जागलान (सरपंच, रजाना), सुमेर (सरपंच, हाडवा), अनुप कुंडू (हल्का प्रधान आईटी सेल, जेजेपी, सफीदों), सतपाल कुंडू (एमसी, जींद), भीम सिंह कुंडू (पूर्व सरपंच, खरक गागर), राजपाल कुंडू ( प्रधान 6 गांव कुंडू खाप), रोहताश कुंडू (पूर्व प्रत्याशी, जिला परिषद), जयभगवान (नंबरदार, भूराण), सुमेश पांचाल (प्रधान, बीसी सेल) विनोद, रामनारण, सुन्दर, बलबीर (महासचिव, सैन समाज, पिल्लू खेड़ा), सुभाष प्रजापत (प्रधान, प्रजापत समाज, पिल्लू खेड़ा), महेंद्र (प्रधान, मिरासी समाज), सन्तराम शर्मा (नंबरदार, कालवा), कुलदीप कुंडू (महासचिव, कुंडू खाप), आजाद कुंडू कालवा(पूर्व प्रधान, शुगर मिल), ईश्वर आर्य (पूर्व प्रधान, ट्रक यूनियन), सुमीत जामनी (मीडिया प्रभारी, जेजेपी) सीओ कुंडू (पूर्व सरपंच प्रत्याशी, कालवा), कर्म सिंह फौजी (प्रधान EX. कर्मचारी, ब्लाक पिल्लू खेड़ा) सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल हु।

यहां से शेयर करें