Haryana News: 6 डिग्री तापमान में कॉंग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

Haryana News: आफताब टीम की पीठ थपथपा गए हुड्डा व उदय भान नूंह में मंगलवार को छह डिग्री कड़कड़ाती ठंड में उस वक्त पारा चढ गया जब हजारों की भीड़ कॉंग्रेस के नूंह सम्मेलन में उमड़ी। भीड़ देखकर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदय भान बेहद खुश नजर आए। काँग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन एक बड़ी जनसभा में तबदील हो गया। भूपेंद्र हुड्डा सहित दिग्गज कॉंग्रेस नेता अपने उपनेता चौधरी आफताब अहमद और उनकी टीम की पीठ थपथपा गए। हजारों की भीड़ ने आफताब अहमद के आह्वान पर दोनों हाथ उठाकर बीजेपी के खिलाफ़ और कॉंग्रेस के समर्थन में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समर्थन दिया। नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, बदहाली और बर्बादी के सिवाय कुछ नहीं दिया है। लेकिन हरियाणा को अब जल्दी ही सरकार की भ्रष्टाचार व नाकामियों से छुटकारा मिलेगा और प्रदेश में कल्याणकारी और प्रगतिशील नीतियों वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आफताब अहमद द्वारा ड्राईवरों के कानून पर कहा कि ड्राइवरों से बिना सलाह मशविरे के बना नया कानून, कांग्रेस सरकार बनने पर दुरुस्त किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है पहले किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानून थोपे गए, इसी तरह फैक्ट्री मजदूर के काम के घंटे को भी 8 से बढ़कर 12 करने का कानून बनाया गया। अब ड्राइवरों से कोई सलाह मशविरा किए बिना उनपर नया कानून थोप दिया गया। मेवात में आईएमटी से लेकर हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज बनवाने जैसे कार्य कांग्रेस सरकार के दौरान ही हुए। वहीँ कॉंग्रेस उप नेता आफताब अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की सरज़मी मेवात जिसने देश के लिए बड़ी बड़ी क़ुर्बानियाँ देने व मुग़लों से लेकर अंग्रेजों तक लड़ाईयाँ में लाखों सहादतें दी, यहां सभी मेवाती हिंदू व मुस्लिम समाज कॉंग्रेस के साथ खड़ी है क्यूंकि 1947 हो या आज कॉंग्रेस सदेव भाइचारे के खड़ी नजर आई है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी जेजेपी राज में मेवात में विकास की दो ईंट तो दूर बल्कि इलाक़े से खुला भेदभाव, धोखा हुआ है। सदियों पुराने भाईचारे को निगलने का प्रयास हुआ, वो तो यहाँ के हिंदू मुस्लिम दलित पिछड़े वर्गों की समझदारी थी जो हालात ख़ुद सँभाल लिए अन्यथा इलाक़े को और पीछे धकेला जाता। उन्होंने हरियाणा की किसान व सर्व समाज चौधर का शुक्रिया किया।
आफताब अहमद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात को विकास की पटरी पर चलाने का काम किया था, मेवात में तरक़्क़ी हुई, कोई हिंसा या सरकारी भेदभाव या आंदोलन नहीं हुआ था। जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई महिला कॉलेज बहुतकनीकी संस्थान आईटीआई कस्तूरबा गांधी विधालय आरोही मॉडल स्कूल, कोटला झील, राजीव गांधी रैनीवैल पेयजल योजना, बादली परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, लघु सचिवालय नूंह, रोजगार के साधन, किसानों की कर्ज माफी, बीपीएल प्लाट, कई बस अड्डे बिजली स्टेशन बनाये गए। उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि कॉंग्रेस सरकार में विकास के साथ साथ मेवात इलाक़े व स्थानीय चौधर का सम्मान था, हिंदू मुस्लिम भाईचारे का सम्मान था, मिली जुली सभ्यता संस्कृति का सम्मान था और सभी की माँगों का और यहाँ तक कांग्रेस राज में लोगों के विरोध का भी सम्मान हुआ करता था। वहीँ बीजेपी जेजेपी सरकार में हमें कुछ नहीं दिया, मिला तो सिर्फ़ हिंसा का दंश, नफ़रत और इलाक़े से भेदभाव। विधायक आफताब अहमद ने भाजपा पर कॉंग्रेस के काम रोकने पर हमला बोलते हुए कहा कि मंज़ूरी के बाद भाजपा सरकार ने सालाहेड़ी केंद्रीय विद्यालय, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल छपेड़ा, कोटला झील का विस्तार, मेडिकल कॉलेज में डेंटल कॉलेज, नूँह से आगे अलवर बॉर्डर तक फोर लेन का काम, रेल का काम, सेक्टर बनने थे, नगीना में एमडीयू का रीजनल सेंटर के काम रोक दिए। आफताब अहमद ने नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उदय भान जी से मांग करते हुए कहा कि स्थानीय रुके हुए प्रोजेक्ट कॉंग्रेस सरकार बनते ही शुरू किए जाएँ, अब रीजनल सेंटर नहीं ब्लकि मेवात यूनिवर्सिटी चाहिए, ड्राइवरों के ख़िलाफ़ दस साल क़ैद का क़ानून रद्द करने, ड्राईविंग स्कूल छपेड़ा, मेवात कैनाल, सालाहेडी केंद्रीय विद्यालय, रेल शुरू करने, मेडिकल कॉलेज को फर्स्ट क्लास हॉस्पिटल में तबदील करने, युवाओं को रोज़गार व मेवात का फिर से विकास करने की बात रखी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी जेजेपी राज में सम्मान तो छोड़ो, हर बात पर अपमान है, कोई कच्चा कर्मचारी अपना हक़ माँगे, छोटा व्यापारी धरना दे, किसान काले क़ानून पर आवाज़ उठाए, छात्र छात्रायें नौकरी माँगे, महंगाई बेरोज़गारी पर प्रदर्शन हो, सरपंच पंच प्रदर्शन करें तो लठ मारती है सरकार अब ऐसी सरकार को अब उखाड़ने का समय आ गया है क्योंकि ये सरकार अब जनहित के नहीं बल्कि जनता के हितों के ख़िलाफ़ काम कर रही है। इस दौरान हुड्डा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कांग्रेस ओबीसी (विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, कॉंग्रेस उप नेता आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास, विधायक मम्मन खान, विधायक राव दानसिंह, पूर्व विधायक करण सिंह दलाल, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, साहिदा खान, महताब अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, इस्राइल कोट समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित जावेद काटपूरी, यूथ जिला अध्यक्ष मुबीन तेड, मकसूद, मदन तंवर, शरीफ, देवी सिंह, अब्बास, आमिल चेयरमैन, साजिद सरपंच, समसू, शाहिद, विष्णु, वीरेंद्र गर्ग, ताहिर, इर्शाद एडवोकेट, साबिर, सोहराब, इकबाल मालब, आसिफ़, रफीक, नईम, अफ़ाक, अयूब सेवा दल आदि मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें