Haryana Elections: कांग्रेस ने 13 सीटों पर बताई ईवीएम में गड़बड़ी, चुनाव आयोग को दी लिस्ट

Haryana Elections: हरियाणा चुनाव में एजिग्ट पोल के विपरित नतीजे आने पर अब कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। 13 सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ होने की बात चुनाव आयोग के सामने रखी है। वही, पार्टी हाईकमान स्थानीय ईकाई से नाराज बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसकी तरफ से चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं। एक बार फिर ईवीएम टैंपरिंग का मामला गरमा गया है। जोर देकर बोला गया है कि कई सीटों पर खेल हुआ। कांग्रेस की तरफ से पहले ऐसी 7 सीटों की लिस्ट दी गई थी, अब 13 और सीटें उसमें जोड़ दी गई हैं।

अपने एक बयान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमारी तरफ से ईसी को एक अपडेटेड मेमो दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि चुनावी प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान लेगा और उचित फैसले करेगा। अब जानकारी के लिए बता दें कि जिन 13 सीटों को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है, उन सभी उनकी हार हुई।
इन सीटो पर जताई आशंका
कांग्रेस के मुताबिक इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद, नलवा, रानिया, पटौदी, पलवल बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कला, घरौंदा, कोसली, बादशाहपुर सीट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करवाई है। उनके मुताबिक इन सीटों पर भी ईवीएम को लेकर समस्याएं रही हैं, शिकायतें आई हैं। आरोप है कि इस पर ध्यान नही दिया गया।

यह भी पढ़े : हरियाणा में फिर टल गया सैनी सरकार का शपथ ग्रहण, देर रात सैनी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे

 

यहां से शेयर करें