Haryana: सीएम ने कुछ इस तरह लिया विकास कार्यो का जायजा
Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के सभी लोक सभा क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों को जमीनी हकीकत पर समीक्षा करने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ प्रबुद्घ लोगों का संवाद करवाने की एक नई पहल शुरू की है ताकि जमीनीस्तर पर क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मिल सकें। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अम्बाला लोक सभा क्षेत्र के प्रबुद्घ लोगों के साथ संवाद किया और कार्यों की फीडबैक ली।
ये भी पढ़े: मोदी को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाया प्लान,पटना में दिखाएंगे ताकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबुद्घ नागरिकों का दायित्व है कि वे सरकार की योजनाओं के समुचित कार्यान्वयन के साथ-साथ लाभार्थी को सीधा लाभ मिले, यह सुनिश्चित करे, इसके अलावा, योजनाओं की निगरानी भी करे ताकि किसी भी प्रकार की देरी व भष्टïाचार न हो। विकास कार्यों में जनभागीता जरूरी है और इलाके मांग के अनुसार ही प्रस्ताव भेजे जाएं।उन्होंने कहा कि प्रबुद्घ व्यक्ति या जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री की घोषणाएं करवाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह घोषणा व्यवहार्य है या नहीं। उपायुक्त कार्यालय से भी इस सम्बन्ध में पुष्टिï की जानी चाहिए। कई घोषणायों के लिए भूमि की आवश्यकता होती है जबकि अनेक बार ऐसी जमीनों के मुद्दे न्यायालय में चले जाते हैं और योजनाएं पूरी होने मेंं विलम्बता होती है। अब ई-भूमि पोर्टल पर विकास योजनाओं के लिए भूमि खरीदने की शुरूआत की गई है। भूमि किसान की है या पंंचायत की है और किस दर पर मालिक ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से बेचना चाहता है ऐसी जानकारी सब लोगों को ई-पोर्टल के माध्यम से होनी चाहिए।
ये भी पढ़े: FIR के बाद भी नही हटें पहलवान,जानें क्या है मांग
बैठक में बरौदा से पंडित उमेश शर्मा, सांसद श्री रमेश कौशिक, विधायक श्री मोहन लाल बड़ौली, श्रीमती निर्मल चौधरी, डॉ. कृष्ण मिड्डïा, वित्तायुक्त एवं राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री सुधीर राजपाल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपम्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के सलाहकार, सिंचाई श्री देवेन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेन्द्र कुमार, सिंचाई एवं जल संंसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री बी.बी.भारती, ओएसडी श्री सुधांशु गौतम तथा श्री भूपेश्वर दयाल के अलावा, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्घ व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे।