Haryana : आप्रेशन आक्रमण के तहत 32 मुकदमें दर्ज कर 52 आरोपी किए काबू
1 min read

Haryana : आप्रेशन आक्रमण के तहत 32 मुकदमें दर्ज कर 52 आरोपी किए काबू

Haryana : फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण अभियान के अंतर्गत गैर-कानूनी व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ 32 मुकदमें दर्ज कर 52 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आबकारी अधिनियम के तहत 8 अभियोग दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर 988 बोतल देशी शराब बरामद की गई। जुआ अधिनियम के तहत 19 अभियोग दर्ज कर आरोपियो को काबू कर उनके कब्जा से 74350 रुपए सट्टा राशि बरामद की गई।

Haryana :

अवैध हथियार का 2 मामला दर्ज कर 2 देसी कट्टा बरामद किया गया। एनडीपीएस के 2 मुकदमे दर्ज कर 250 ग्राम गांजा व 20 नशे के इंजेक्शन बरामद किया विशेष अभियान के तहत 09 पीओ, 04 बेल जंपर गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा अन्य मामलों में 7 आरोपी हत्या के मुकदमे में व 5 आरोपी साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किए गए। लेन ड्राइविंग करने वाले 204 वाहन चालक का चालान किया गया।

Haryana :

ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस टीम ने सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश और दिल्ली की औऱ से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की बारीकी से चैकिंग कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई। इस अभियान के दौरान शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी, चैकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने उपस्थिति दर्ज करवाई । ऑपरेशन आक्रमण के तहत सम्बंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर रहीं। संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। अपराधों को रोकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई, क्योंकि जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश ने 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य हासिल कर रचा कीर्तिमान : मुख्यमंत्री

Haryana :

यहां से शेयर करें