हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर हुआ रिलीज: जुनूनी प्रेम की भावुक दास्तान कर रही बायाँ 

‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’/Bollywood News: बॉलीवुड के चहेते अभिनेता हर्षवर्धन राणे एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी जुनूनी अदायगी से दर्शकों को बांधने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जो प्रेम, दर्द और नफरत की एक गहन प्रेम कहानी को बयां करता है। सोनम बाजवा के साथ उनकी जोड़ी ने ट्रेलर में ऐसी केमिस्ट्री दिखाई है कि दर्शक पहले ही इसके दीवाने हो चुके हैं। फिल्म इस दिवाली, 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है।

ट्रेलर की शुरुआत ही हर्षवर्धन और सोनम के इश्क की एक झलक से होती है, जहां दोनों की नजरें मिलती हैं तो लगता है मानो दुनिया रुक सी गई हो। लेकिन जल्द ही कहानी मोड़ लेती है- ब्रेकअप, इमोशनल टर्बुलेंस और जुनून की आग में जलते पल ट्रेलर को एक इंटेंस रोमांटिक थ्रिलर बना देते हैं। बैकग्राउंड में बजता संगीत और विजुअल्स तो रोंगटे खड़े कर देते हैं। हर्षवर्धन ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “अब देखेगा जमाना प्यार, दर्द और नफरत… अब देखेगा जमाना #एकदीवानेकीदीवानियत!”
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं उफान पर हैं- एक यूजर ने लिखा, “कभी इतना इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री नहीं देखी, गूजबंप्स!”  जबकि दूसरे ने कहा, “ट्रेलर देखकर ही दिल टूट गया, फिल्म तो वाकई में मस्ट-वॉच है!” 

फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जो अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर हैं। प्रोडक्शन में अंशुल गर्ग और दिनेश जैन की जोड़ी है, जबकि स्टोरी और स्क्रीनप्ले मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने लिखा है। यह फिल्म हर्षवर्धन की ‘सनम तेरी कसम’ के बाद एक और इमोशनल रोलरकोस्टर साबित हो रही है। सोनम बाजवा, जो पंजाबी सिनेमा की स्टार हैं, हिंदी में अपनी इस डेब्यू जैसी फिल्म से बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। इसमें शाद रंधावा और अन्य सहायक कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप था। अगस्त में रिलीज हुए टीजर ने दर्शकों को प्रेम की इस दीवानगी में डुबो दिया था।  मूल रूप से 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म को दिवाली के मौके पर शिफ्ट कर दिया गया, ताकि त्योहारों की चमक के साथ प्रेम की यह आग भी सिनेमाघरों में जल सके।  ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ट्रेलर का रिस्पॉन्स वैसा ही रहा, तो फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन डबल डिजिट में हो सकता है। 

‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जो जुनून और मोहब्बत के उस रूप को दिखाती है जहां प्यार नफरत में बदल जाता है। सिनेमाटोग्राफी निगम बॉमजान ने की है, जबकि एडिटिंग और साउंड डिजाइन ने ट्रेलर को और पॉलिश दिया है। संगीत के शौकीनों के लिए यह फिल्म खास होगी, क्योंकि इसमें कई हिट ट्रैक्स की झलक मिलती है।
दिवाली के इस सीजन में जहां कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी अनोखी प्रेम कहानी से अलग पहचान बनाने को बेताब है। ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध है, देखिए और बताइए- क्या आप इस दीवानगी के लिए तैयार हैं? फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी, टिकट्स एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है!
यहां से शेयर करें