डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में हरियाली तीज की रही धूम

modinagar news  डॉ केएन. मोदी ग्लोबल स्कूल में वीरवार को हरियाली तीज उत्सव काआयोजन किया गया। प्रधानाचार्य वी . के . राणा व उप – प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति की थीम पर एक अद्भुत फैशन शो प्रस्तुत किया। तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों ने राखी प्रतियोगिता में भाग लिया, उन्होंने अपने हाथों से बनाई राखियाँ पेड़ों को बाँधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा छह और सातवीं के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का विषय हरियाली तीज और प्रकृति था, प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आठवीं कक्षा के छात्रों ने हरियाली तीज की पारंपरिक मिठाइयाँ और व्यंजन बना कर अपनी पाक कला का परिचय दिया । मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा नौ और ग्यारवीं की छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी डिजाइन बनाए । छठीं से आठवीं कक्षा के छात्रों ने घूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, कक्षा तीन व चार के छात्रों ने भगवान शिव पर एक प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुति दी और कुछ छात्रों ने मल्हार गायन किया, जिससे लोकगीतों की मिठास से पूरा माहौल गूंज उठा ।
प्रधानाचार्य वी.के. राणा ने सभी फूड स्टॉल का भ्रमण कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया ।

यहां से शेयर करें