मेहनत और लगन से सफतला जरूर मिलती है: अग्रवाल

ghaziabad news  वैश्य समाज ट्रांस हिंडन ने10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
संस्था की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने रमा गुप्ता नीतू अग्रवाल सीमा गुप्ता कविता वार्ष्णेय, प्रीति , निर्मला ,किरण ,अनुपमा अंकुर,सीमांत, विनोद सुनील, धीरज, रेशु आदि बच्चों को भी अपने विचार रखने का मौका दिया।
डॉ राम ने कहा कि अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित कर ,मेहनत  कनेर्गे  तो आपको  जरूर मिलेगी। डॉ टीना गर्ग ने और डॉ नवनीत कंसल ने लॉ के बारे में जानकारी दी।राजेंद्र अग्रवाल  चेयरमैन सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में मेहनत और लगन से किया गया कार्य सफल होता। जो भी करें मेहनत और लगन से करें ,कामयाबी जरूर मिलेगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद कुसुम गोयल,मनोज गोयल और रॉयल कॉलेज आॅफ लॉ की प्रिंसिपल डॉ टीना गर्ग, डॉ नवनीत कंसल, डॉ सीएस राम डायरेक्टर बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट आॅफ फिजियोथेरेपी कालकाजी दिल्ली और संस्था की संरक्षक डॉ आलोक गोयल महेश गोयल एवं रामेश्वर दयाल मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें