Hapur News: हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के वकील हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अब डीएम एसपी को हटवाने की मांग को लेकर वकीलों के आक्रोश की आग और भड़कती जा रही है। आंदोलन को मजबूत करने के लिए हापुड़ बार एसोसिएशन 21 सितंबर को महासम्मेलन करने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़े : इनकम टैक्स छापे के जवाब में बोले आजम खान, केवल साढे तीन हजार रुपए मिले
जिसमें प्रदेश के और दूसरे राज्यों के अधिवक्ता जुटेंगे। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने मुखर होकर इस बार अधिवक्ता आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आने लगे हैं। यदि जल्द से जल्द मांगे नही मानी गई तो अंादोलन उग्र रूप ले सकता है।