Hanzala Adnan:पाकिस्तान में छिपे भारत के दुश्मनों को अज्ञात शख्स या एजेंसी कर रही ढेर, जानें पूरा मामला
1 min read

Hanzala Adnan:पाकिस्तान में छिपे भारत के दुश्मनों को अज्ञात शख्स या एजेंसी कर रही ढेर, जानें पूरा मामला

Hanzala Adnan: पाकिस्तान में जाकर छिपे हुए भारत के सभी दुश्मनों को खत्म किए जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज कश्मीर में सीआईएसएफ पर हमला करने को ढेर किया गया है। वहां आतंकियों का खात्मा में अज्ञात शख्स या एजेंसी का खौफ इतना बढ़ गया है कि अब पाकिस्तान में बाकी बचे दहशतगर्दों में हड़कंप मच गया है। जो आतंकी कथित तौर पर जेल में बंद हैं, उन्हें भी पाकिस्तानी आईएसआई द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई है।

यह भी पढ़े : Breaking News:यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ी दौड़ाई तो अब लगेगा जबरदस्त जुर्माना, स्पीड लिमिट घटाई

 

बताया जा रहा है कि ऐसे दहशतगर्द, जिन्हें कुछ समय पहले तक सार्वजनिक स्थलों पर देखा जाता था, वे भूमिगत हो रहे हैं। कई आतंकियों को बुलेटप्रूफ गाड़ियां मुहैया कराई गई हैं। इस कड़ी में अब लश्कर-ए-तैयबा का हाई ग्रेड आतंकी श्हंजला अदनानश्, पाकिस्तान के कराची शहर में मारा गया है। ये वही अदनान है, जिसे 2016 में जम्मू कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टर माइंड बताया जाता है। उस हमले में 9 जवान शहीद हुए थे, मगरडेढ़ दर्जन से अधिक जवान घायल हुए थे।

यह भी पढ़े : Madhya Pradesh: बेफिक्र अंदाज में शिवराज, भाजपा के लिए सीएम बनाना होगी मजबूरी

कराची में तीन दिन पहले अज्ञात हमलावरों ने हंजला अदनान को कई गोलियां मारी थी। चूंकि पाकिस्तान में इस साल करीब दो दर्जन आतंकी मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर आतंकियों का नाम, भारत के वांटेड दहशतगर्दों की सूची में शामिल रहा है। अदनान की मौत को श्लश्कर-ए-तैयबाश् चीफ, हाफिज साईद के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है।

पाकिस्तान में मारे जा रहे आतंकियों को लेकर वहां की इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई भी सकते में आ गई है। आईएसआई की सिक्योरिटी के बावजूद कई आतंकी मारे गए हैं। अदनान भी आईएसआई के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराता था। श्लश्कर-ए-तैयबाश् में आतंकियों की भर्ती का काम भी अदनान देखता था। अज्ञात हमलावरों के चलते पाकिस्तान में श्जैश-ए-मोहम्मदश् श्डी कंपनीश्, श्लश्कर ए तैयबाश्, लश्कर-ए-जब्बर और लश्कर-आई-जांगवी सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े दहशतगर्दों को सुरक्षा प्रदान की गई है। आईएसआई की रिपोर्ट पर लोकल पुलिस एवं दूसरे सुरक्षा बलों को इनके ठिकानों के आसपास तैनात किया गया है।

 

यहां से शेयर करें