Gurugram: शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही इन बिन्दुओं पर जांच

Gurugram। गांव हयातपुर स्थित ने कार्यालय में दोस्तों के साथ बैठे शराब कारोबारी की मंगलवार शाम गोली कर हत्या कर दी गई। अंधाधुंध फायरिंग में दो अन्य लोग घायल हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। प्रारभिक तौर पर सामने आया है कि ब ठेका लेने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, हयातपुर निवासी बलजीत यादव ने झज्जर में ब के ठेके का टेंडर लिया हुआ है। इसके अलावा उनका हयातपुर में क्रिन सर्विस का काम है।
मंगलवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ हयातपुर स्थित अपने कार्यालय पर मौजूद थे। इसी दौरान हमला हुआ। बलबीर यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविंद्र और राम को गर्दन व पैर में गोली लगी है। डीसीपी वेस्ट करण गोयल का कहना है कि शराब कारोबारी की हत्या के पीछे बिजनेस की प्रतिद्वंद्विता है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वारदात में झज्जर के एक ग्रुप का नाम अब् तक सामने आया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस छानबीन कर रही है।

 

यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी बनाने की ओर बढे कदम, ये होने वाला है बड़ा फायदा

यहां से शेयर करें